आल्टरनेटरर्स Objective Questions And Answers In Hindi —— Electrician से जो विद्यार्थी आईटी आई कर रहे हैं उनके लिए आज इस पोस्ट में प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे गए थे इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न कंपटीशन परीक्षा DMRC,Railway ,DRDO,Army/ Defence, Navy जैसे एग्जाम में पूछे जाते हैं अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

- जो वैद्युतिक मशीन को यांत्रिक ऊर्जा के द्वारा ए.सी. वैद्युतिकऊर्जा को करती है, उसे आल्टेरनेटर्स कहते है।
- आल्टरनेटर की फेज वि.वा.ब Ems=2.22 of.z होती है।
- आल्टरनेटर्स की शक्ति KVA या MVA में मापा जाता है पूर्ण लोड अवस्था से शून्य लोड तक होने वाला परिवर्तन वोल्टेज रेगुलेशन कहलाता है।
- गतिन्य प्रेरित वाहक बल का सुत्र BLVsine होता है।
- दो या दो से अधिक आल्टरनेटर्स को समान्तरक्रम मे जोडने को सिक्रोनाइजिंग कहलाता है।
- सेलियन्ट पोल रोटर में 6 से 40 पोल होते है।
- रोटेटिंग फिल्ड आल्टेनेटर में स्लिप रिंग की आवश्यकता नही होती है।
- किसी चालक में प्रेरित वाहक बल ,जनित प्रेरित वाहक बल धारा की दिशा सदैव इस प्रकार हाती है उसे लैन्ज का नियम होता है।
- स्थितिजन्य प्रेरित वाहक बल का सुत्र N., होता है।
- डी.सी मशीनो की किलोवाट या मैगा वाट मे मापा जाता है।
- वोल्टेज रेगुलेशन का मान, पवार फैक्टर पर निर्भर करता है।
- रोटेटिंग आर्मेचर का प्रयोग का कम शक्ति वाले आल्टेनेटर मे किया जाता है।
- सिलीन्डर पोल रोटर का बनाने के लिए ठोस स्टील का प्रयोग किया जाता है।
- रोटेटिंग फिल्ड का प्रयोग का अधिक शक्ति वाले आल्टेनेटर मे किया जाता है।
लैगिंग पावर फैक्टर के लिए लोड बढाने के साथ-साथ के टर्मिनल वोल्टेज घटता है।
- सेलिएन्ट ध्रुव रोटर की लम्बाई कम तथा व्यास अधिक होता है।
- सेलियन्ट पोल रोटर निम्न घूणर्न गति व छोटी मोटर में प्रयोग किया जाता है।
- आल्टरनेटर फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्वान्त पर कार्य करता है।
- सिक्रोनाइजिंग के लिए सिंक्रोस्कोप नामक यन्त्र का प्रयोग किया जाता है।
- आल्टरनेटर में एडी धारा हानि का 20-30 प्रतिशत तक होती है।
- आर्मेचर क्वाइल के दोनो एक दुसरे 180 अंश के अन्तर पर स्थापित किया जाए फुल पिच क्वाइल कहलाता है।
- सिलीन्डर पोल रोटर उच्च घूणन गति व बडी मोटर में प्रयोग किया जाता है।
- प्रेरित वाहक बल विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर निर्भर करता है।
- आल्टरनेटर की प्रेरित होने वाले वि.वा.ब की फिक्वेन्सी f=PN होती है।
- हन्टिग या फेज स्विगिंग को दूर करने के लिए रोटर पोल्स डैम्पर बाइन्डिंग का प्रयोग किया जाता
- आल्टरनेटर का शक्ति गुणांक भार पर निर्भर करता है।
- आल्टरनेटर में हिस्टेरेसिस हानि का सुत्र IB”fv होता है।
- प्रतिशत वोल्टेज रैगुलेशन =”x 100 होता है।
- सेलियन्ट पोल रोटर का बनाने के लिए स्टील स्टैपिंग का प्रयोग किया जाता है।
- रोटेटिंग फिल्ड आल्टेनेटर का प्रयोग 33 किलो वोल्ट तक किया जाता है।
आल्टरनेटर में स्ट्रे क्षति लौह क्षति और यान्त्रिक क्षति के बराबर होता है।
- आल्टरनेटर की वि.वा.ब समीकरण N.
- लीडिंग पवार फैक्टर के लिए लोड बढाने के साथ-साथ के टर्मिनल वोल्टेज बढता है।
- सिलीन्डर पोल रोटर 1500 से 30000 RPM होती है।
- फेज क्रम की जाँच के लिए फेजक्रम टेस्टर का नामक यन्त्र का प्रयोग किया जाता है।
- डिस्टीब्यूशन फैक्टर का मान इकाई से कम होता
- 3 फेज आल्टेनेटर लोड का मान परिवर्तन के लिए हन्टिग या फेज स्विगिंग कहलाता है।
- सेलियन्ट पोल रोटर 375 से 1000 RPM होती है।
- एडी धारा हानि का सुत्र BMPT’होता है।
- आल्टरनेटर की प्रेरित होने वाले वि.वा.ब की फिक्वेन्सी फिल्ड पोल्स की संख्या तथा रोटर की घूर्णन गति के अनुक्रमानुपाती होता है।
Single Phase Induction Motor MCQ प्रश्न उत्तर in हिंदी
आज इस पोस्ट में हिंदी में अल्टरनेटर सवाल जवाब,अल्टरनेटर मोटर,अल्टरनेटर के प्रकार,अल्टरनेटर का कार्य सिद्धांत,डीसी जनरेटर प्रश्न pdf,अल्टरनेटर कीमतों,Alternator working,थ्री फेज मोटर कितने प्रकार की होती है,alternator questions and answers,alternator questions and answers pdf,alternator MCQ in Hindi pdf,alternator pdf in Hindi,alternator MCQ question to answer, आल्टरनेटरर्स Objective Questions And Answers parallel operation of the alternator in Hindi,emf equation of alternator in Hindi,synchronous motor objective question answer pdf in Hindi संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए.
Leave a Reply