ट्रांसफार्मर question answer in Hindi MCQ —— Electrician से जो विद्यार्थी आईटी आई कर रहे हैं उनके लिए आज इस पोस्ट में प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे गए थे इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न कंपटीशन परीक्षा DMRC,Railway ,DRDO,Army,Navy, Defence जैसे एग्जाम में पूछे जाते हैं अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

- वैद्युत ऊर्जा को एक परिपथ से दुसरे परिपथ में परिवर्तन करती है। ट्रासफार्मर कहलाता हैं।
- ट्रासफार्मर मे कोर की मोटाई 0-35mm-0.50mm होती है।
- डेल्टा-स्टार संयोजन ट्रासफार्मर मे 7 टर्मिनल होते वी-वी संयोजन के द्वारा केवल 58% लोड प्राप्त किया जा सकता है।
- धारा ट्रासफार्मर 100-200 एम्पियर विद्यु
- डेल्टा-स्टार संयोजन ट्रासफार्मर मे 7 टर्मिनल होते वी-वी संयोजन के द्वारा केवल 58% लोड प्राप्त किया जा सकता है।
- त धारा को केवल 1-2 एम्पियर विद्युत धारा में परिवर्तित किया जाता है।
- ट्रासफार्मर की अधिकतम दक्षता लोह हानि = ताम्र हानि ट्रासफार्मर का विवरण KVA या MVA मे व्यक्त किया जाता है।
- उसे उच्चायी ट्रासफार्मर (Step up Transformer) कहते है।
- बैरी ट्रासफार्मर का प्रयोग अधिक शक्ति ट्रासफार्मर के लिए किया जाता है।
- 250 वोल्टेज तक ट्रासफार्मर को सिंगल फेज ट्रासफार्मर कहलाता है।
ट्रासफार्मर की दक्षता 90% से 98% प्रतिशत होती है।
- कन्जरवेटर ट्रासफार्मर का रिजर्व टैकं कहलाता है।
- 15000 KVA से उच्च क्षमता वाले हाई ट्रासफार्मर कहलाते है।
- ट्रासफार्मर ऑयल अचालक का कार्य करता है।
- ट्रासफार्मर के प्राथमिक व द्वितीयक वाइण्डिगं के बीच प्रतिरोध मान अनन्त होता है।
- पोटैन्शियल ट्रासफार्मर की प्राइमरी वाइन्डिंग पतले तार व अधिक लपेट के बनाई जाती है।
- शैल ट्रासफार्मर का प्रयोग सिंगल फेज सप्लाई में वोल्टेज स्टैप अप व स्टैप डाउन के लिए किया जाता
- छोटे ट्रासफार्मर की वाइण्डिगं के बीच मे बटर पेपर का प्रयोग अचालक के रुप मे करते है।
- ट्रांसफोर्मर पावर को ट्रांसफोर्म करता है > स्टार संयोजन मे IIp होती है।
- ट्रासफार्मर उपयोग घरेलू उपयोग के उपकणो मे जैसे टी.वी,रेडीयो, इन्वर्टर आदि मे करते है।
- पोटैन्शियल ट्रासफार्मर की सकेण्डरी वाइन्डिंग मोटे तार व एक दो लपेट के बनाई जाती है।
- TT संयोजन मे टिजर ट्रासफार्मर की प्राथमिक के 1/3 भाग से न्यूट्रल निकालते है।
- ट्रासफार्मर के चुम्बकीय सिद्वान्त पर कार्य करता है।
- धारा ट्रासफार्मर को 5 एम्पियर तक विद्युत धारा को अमीटर द्वारा मापा जाता है।
- कोल्ज रिले का प्रयोग आन्तरिक दोष पैदा हो जाने पर एक अलार्म बैल बजाकर देती है। और परिपथ को
- किसी ट्रासफार्मर में द्वितीयक वाइडिंग व प्राथमिक वाइडिंग के अनुपात को ट्रासफार्मर रेशो कहते है।
- स्वचालित ट्रासफार्मर मे केवल एक वाइण्डिगं कि जाती है।
- क्रोड व वाइण्डिगं के बीच कम से कम 1mse इन्सुलेशन का मान होता है।
- 500 KVA के ट्रासफार्मर का जल शीतलित प्रकार ट्रासफार्मर का प्रयोग किया जाता है।
- उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज मे परिवर्तन करता है उसे Step down Transformerकहते है।
निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में परिवर्तन करता है।
- । T.T मे फ्रीक्वेंसी परिवर्तन सलौह क्षति का मान बदलता है क्योकि लोह हानि फ्रीक्वेसी के विलोमानुपाती होती है
- पोटैन्शियल ट्रासफार्मर 11000/22000 से 50-100 वोल्ट में स्टैप डाउन में किया जाता है।
- क्रोड ट्रासफार्मर का प्रयोग उच्च वोल्टेज पर निम्न आउटपुट निम्न शक्ति प्रदान करने के लिए किया जाता है।अलग कर देती है।
- उच्च फीक्वेसी वाले ट्रासफार्मर मे कोर फैराइट प्रकार की प्रयोग करते है।
- ट्रासफार्मर का PF 0.50 से 0.70 पश्चगामी होता है।
- जिस वाइण्डिगं को सप्लाई दी जाती है। उसे प्राथमिक कुण्डलन कहते है।
- डेल्टा संयोजन मे P= VS VELLCos
- लघु परिपथ परीक्षण ताम्र हानि को मापता है।
- सिंथेटिक तेल का उपयोग गोदाम,संरग आदि मे स्थापित इनडोर ट्रासफार्मर मे किया जाता है।
- ट्रासफार्मर केवल ए.सी पर कार्य करता है।
- स्वचालित ट्रासफार्मर स्वप्रेरण (Self induction) सिद्धान्त पर कार्य करता है।
- FER HUG # Vpn =V2/V3 UT V. =Vph V3 होती है
- नमी युक्त सिलिका जैल को दुबारा प्रयोग करने के लिए किया जाता है।
- डेल्टा संयोजन मे VE= Vph होता है।
- डेल्टा संयोजन मे I = VIp या I = 1/3 होती
- सिन्थेटिक तेल सिलीकॉन तथा हाइड्रोकार्बन द्रवो से तैयार किया जाता है।
- ब्रीदर मे नमी सोखने के बाद सिलिका जैल का रगं सफेद या हल्का गुलाबी हो जाता है।
धारा ट्रासफार्मर की क्षमता VA मे व्यक्त करते हैं।
- TT संयोजन मे मेन ट्रासफार्मर की प्राइमरी के मध्य से टिजर ट्रासफार्मर की प्राइमरी मे 888% टर्न ही लगाते है।
- इन्टरस्टार संयोजन मे प्रत्येक फेज वाइण्डिगं मे 15.5% टर्न अधिक लगाते है।
- ब्रीदर मे नमी सोखने से पूर्व सिलिका जैल का रंग आसमानी नीला होता है।
- 400 से अधिक के ट्रासफार्मर को थ्री फेज ट्रासफार्मर कहलाता है।
- ट्रासफार्मर अन्योन्य प्रेरण/पारस्परिक प्ररेण/सह प्रेरण/ म्यूच्युअल इण्डक्टेस के सिद्धान्त पर कार्य करता है।
- खुला परिपथ परीक्षण लोह हानि को मापता है।
- क्लिप ऑन टैस्टर ट्रासफार्मर के समान अन्योन्य प्रेरण के सिद्धान्त पर कार्य करता है।
- पॉवर ट्रासफार्मर का PF शून्य लोड पर 0.35 होता है।
- 15000 KVA से कम क्षमता वाले लो ट्रासफार्मर कहलाते है।
- स्टार संयोजन मे न्यूट्रल उपलब्ध होता है।
- ट्रासफार्मर का जिस सप्लाई से लोड जोडा जाता है उसे द्वितीयक वाइन्डिंग कहते है।
- 3-0 प्रणाली मे कुल शक्ति Vavercos0 होती
- ट्रासफार्मर के प्राथमिक व द्वितीयक वाइण्डिगं के बीच ___180° क अन्तर होता है।
- TT संयोजन का उपयोग 2-0 से चलने वाली विद्युत भट्टी को 3-0 से चलाने मे किया जाता है
- ट्रासफार्मर का कार्य केवल वोल्टेज को परिवर्तन का कार्य करता है।
Single Phase Induction Motor MCQ प्रश्न उत्तर in हिंदी
वैद्युतिक वायरिंग अर्थिग के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
आज इस पोस्ट में ट्रांसफार्मर question-answer MCQ in Hindi, Pdf,इलेक्ट्रीशियन थ्योरी,इलेक्ट्रीशियन ट्रांसफार्मर, प्रश्न उत्तर, आयल नाम, सुरक्षाiti transformer question answer in Hindi, transformer objective questions and answers pdf in English, transformer ke question answer, the transformer in Hindi, transformer quiz in Hindi, transformer questions and answers pdf, transformer related questions, a transformer question bank,संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए.
Leave a Reply