इलेक्ट्रिशियन से ITI करने वाले विद्यार्थी को बेसिक इलेक्ट्रिकल की जानकारी होनी चाहिए.इससे संबंधित प्रश्न मैट्रो SSC JE, DRDO, ISRO, IOCL, NTPC, HAL, SAIL,BHEL परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इस पोस्ट में हमने रेक्टिफायर prashn Uttar in hindi pdf दिए हैं ,यह प्रश्न आपके परीक्षा लिए फयदेमन्द होंगे.
- कपैसिटर फिल्टर को लोड के समान्तरक्रम में जोड़ दिया जाता है।
- ब्रिज रेक्ट्रीफायर का रिपल गुणांक का मान 0.48 होता है।
- ब्रिज रेक्ट्रीफायर में पीक इन्वर्स वोल्टेज =Vn के बराबर होता है।
- हाफ वेव रेक्टिफायर का रिपल गुणांक का मान 1.21 होता है। हाफ वेव रेक्टिफायर में स्ट्रेपडाउन ट्रासफॉमर का
- हाफ वेव रेक्टिफायर में 1 डायोड होता है ।
- फुल वेव रेक्टिफायर का R.M.S Load Current का मान Ims-m होता है।
- हाफ वेव रेक्टिफायर Average current का मान Im होता है।
- रेक्ट्रीफायर को शुद्ध करने के लिए फिल्टर का प्रयोग किया जाता है।
- कपैसिटर डी.सी के लिए ओपन सर्किट व ए.सी के लिए शार्ट सर्किट के भांति कार्य करता है।
- इन्डक्टर डी.सी के लिए शार्ट सर्किट व ए.सी के लिए के ओपन सर्किट भांति कार्य करता है।
- ब्रिज रेक्ट्रीफायर में का D.c. Output voltage ___var=2vm होता है।
- फुल वेव रेक्टिफायर की दक्षता 812 प्रतिशत होती है।
- फुल वेव रेक्टिफायर में फार्म फैक्टर का मान 1.11होता है।
- ब्रिज रेक्ट्रीफायर में इनपुट ए.सी सप्लाई व आऊटपुट डी.सी सप्लाई देता हैं।
हाफ वेव रेक्टिफायर का D.C. Output voltage Var-m होता है।
- ए.सी को डी.सी परिवर्तन के रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता है।
- फिल्टर में चोक , प्रेरकत्व, कपैसिटर का प्रयोग किया जाता है।
- ब्रिज रेक्ट्रीफायर में R.M.S Load Current का मान Ims-m होता है।
- फुल वेव रेक्टिफायर का रिपल गुणांक का मान 0.48 होता है।
- ब्रिज रेक्ट्रीफायर मे 4 डायोड होते है।
- फुल वेव रेक्टिफायर में पीक इन्वर्स वोल्टेज 32VM के बराबर होता है।
- लो वोल्टेज के P.N डायोड का प्रयोग किया जाता है।
- फुल वेव रेक्टिफायर Average current का मान ___lam होता है।
- फुल वेव रेक्टिफायर का D.C. output voltage ___Vac-m होता है।
- ब्रिज रेक्ट्रीफायर में Average Current का मान ___la-m होता है।
- रेक्ट्रीफायर में फिल्टर का प्राथमिक कार्य दिष्टकृत निर्गम से ऊमिकाए को हटाना ।
- रेक्टिफायर एक अर्द्धचालक युक्ति होता है।
- ब्रिज रेक्ट्रीफायर का की दक्षता 812 प्रतिशत होती
- हाफ वेव और ब्रिज रेक्ट्रीफायर में में स्टेप डाउन ट्रासफार्मर की आवश्यकता होती है।
- इन्डक्टर फिल्टर को चोक फिल्टर भी कहते है।
- फुल वेव रेक्टिफायर सेन्टर टेप्ड ट्रासफार्मर की आवश्यकता होती है।
- हाफ वेव रेक्टिफायर में पीक इन्वर्स वोल्टेज =Va के बराबर होता है।
- हाई वोल्टेज के लिए SCR डायोड का प्रयोग किया जाता है।
- इस प्रकार के सर्किट में लोड प्रतिरोध के सिरीज में एक इन्डक्टर को जोड़ दिया जाता है।
- हाफ वेव रेक्टिफायर की दक्षता 40.8 प्रतिशत होती है।
- हाफ वेव रेक्टिफायर का R.M.S Load Current का मान Ims-m होता है।
- फुल वेव रेक्टिफायर में 2 डायोड होता है ।
ट्रांसफार्मर question answer in Hindi MCQ
DC जनरेटर थ्योरी के प्रश्न उत्तर Hindi Pdf
आज इस पोस्ट में Full वेव रेक्टिफिएर इन हिंदी,रेक्टिफायर का प्रयोग,रेक्टिफायर क्या है,हाफ वेव एंड फुल वेव रेक्टिफिएर इन हिंदी,रेक्टिफायर prashn Uttar in hindi रेक्टिफायर का चित्र,रेक्टिफायर की आउटपुट होती है,रेक्टिफायर का क्या कार्य है,रेक्टिफायर का कार्य होता है,संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए.
Leave a Reply