A.C.सिंगल फेज मोटर/ थ्योरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
A.C.सिंगल फेज मोटर/ थ्योरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो उम्मीदवार ITI की इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रीशियन वायरमैन से ITI डिप्लोमा कर रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में सिंगल फेज मोटर के थ्योरी से रिलेटिड महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .क्योंकि आईटीआई में इन ट्रेडो की परीक्षा में सिंगल फेज मोटर के काफी प्रश्न पूछे जाते है .और रेलवे,टेक्निकल इत्यादि की परीक्षा में भी इससे संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार सिंगल फेज मोटर थ्योरी के प्रश्न ढूढ़ रहे है उन्हें इस पोस्ट में सिंगल फेज मोटर थ्योरी से रिलेटिड काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .जो हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे
A.C. विद्युत् मोटरें जिन्हें आल्टरनेटिंग करन्ट द्वारा चलाया जाता है, A.C. Motors कहते हैं।सिंगल फेज A.C. की मोटरें सैल्फ स्टार्ट नहीं होती बल्कि इन्हें Start करने के लिए अलग-अलग प्रकार की वाइण्डिंग करके एक फेज के दो बनावटी फेज तैयार कर लिए जाते हैं। सिंगल फेज मोटर के सिंगल फेज़ A.C. Motors निम्न चार प्रकार की होती है
- स्पिलट फेज़ इण्डक्शन मोटर/Split Phase InductionMotor
- कैपेसिटर स्टार्ट इण्डक्शन मोटर/Capacitor Start Induction Motor
- कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन इण्डक्शन मोटर/Capacitor Start Capacitor run Motor
- रिपल्सन मोटर/Repulsion Motor
1.स्पिलट फेज़ इण्डक्शन मोटर/Split Phase InductionMotor
यह मोटर छोटे रैफ्रीजिरेशन कम्प्रैशर के लिए प्रयोग की जाती है।इस प्रकार की मोटर में स्टार्टिंग और रनिंग वाइण्डिग होती है। इसकी दोनों वाइण्डिंग समान्तर सर्किट में होती है।स्टेटर में सप्लाई देने पर एक फेज़ स्पिलट होकर दो फेज़ में विभाजित हो जाता है यह एक Self Starting Motor होती। स्पिलट फेज़ इण्डक्शन मोटर को रोटर स्टेटर के बीच में रखा जाता है। इसकी रनिंग वाइण्डिंग की रेजिस्टैन्स स्टार्टिंग वाइण्डिंग से कम होती है। स्टार्टिंग वाइण्डिंग सैंट्रीफ्यूगल स्विच के साथ सीरीज़ में जुड़ी होती है। मोटर के पूरी गति में चलने के बाद सैंट्रीफ्यूगल स्विच बंद हो जाता है और मोटर रनिंग वाइण्डिंग पर चलती है। यह 1/2 से एक हार्स पॉवर तक की प्रयोग की जाती है। यह ओपन टाइप रैफ्रीजिरेटरों में या सैंट्रीफ्यूगल पम्पों के साथ प्रयोग की जाती है।
2.कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन इण्डक्शन मोटर/Capacitor Start Capacitor run Motor
यह विंडो टाइप एयर कंडीशनर के शील्ड यूनिट में प्रयोग की जाती है। इसका प्रयोग हरमैटिक शील्ड यूनिट के लिए करते हैं। इस प्रकार की मोटर में स्क्वायरल केज टाइप रोटर प्रयोग किया जाता है। तथा इसके स्टेटर पर स्टार्टिंग और रनिंग वाइण्डिंग होती है। इसमें सप्लाई देने पर दोनों कैपेसिटर कार्य करते हैं जब मोटर 70% से 80% स्पीड पर पहुंचती है तो स्टार्टिंग कैपेसिटेर के बीच लगी पोटैन्शियल रिले या सैंट्रीफ्युगल स्विच बंद हो जाता है और मोटर स्टार्टिंग तथा रनिंग वाइण्डिंग पर चलती है।ऐसी जगह जहां स्टाटिंग लोड अधिक होता है वहां पर इन्हें प्रयोग करते हैं क्योंकि इसकी स्टार्टिग टार्क उच्च होती है जिसमें सैंट्रीफ्युगल स्विच की जगह पोटैशियल रिले प्रयोग की जाती है। इनमें दो कैपिसिटर प्रयोग किए जाते हैं। एक कैपेसिटर स्टार्टिंग वाइण्डिंग के साथ Series में और दसरा रनिंग वाइण्डिंग के साथ लगा रहता है।
3.कैपेसिटर स्टार्ट इण्डक्शन मोटर/Capacitor Start Induction Motor
इस मोटर का प्रयोग रैफ्रीजिरेटरों,एयर कंडीशनरो और वाटर कूलरों में किया जाता है। इस मोटर की बनावट स्पिलट फेज़ इण्डक्शन मोटर की तरह होती है लेकिन इस मोटर की स्टार्टिंग वाइण्डिंग के सीरीज़ में एक कैपेसिटर लगा रहता है।इस मोटर में कैपेसिटर एक से अधिक भी जोड़े जा सकते हैं। इससे मोटर का स्टाटिंग टार्क बढ़ जाता है। इनमें स्विच के स्थान पर करन्ट रिले या पोटेन्शियल रिले प्रयोग की जाती है।जब मोटर 70% से 80% स्पीड पर पहुंचती सैंट्रीफ्युजल स्विच कैपेसिटर सहित स्टार्टिंग वाइण्डिंग को बंद कर देता है और उसके बाद मोटर रनिंग वाइण्डिंग पर घुमना शुरू कर देती है।
4.रिपल्सन मोटर/Repulsion Motor
रिपल्सन मोटर ओपन टाइम रेफ्रिजरेशन में प्रयोग की जाती है
रिपल्सन मोटर सिंगल फेज इंडक्शन मोटरों से अलग होती हैं। इसके स्टेटर में सिंगल फेज़ की वाइण्डिंग होती है। लेकिन इसमें एक ही वाइण्डिंग की होती है। इस वाइण्डिंग को रनिंग वाइण्डिंग कहते हैं। इसका रोटर D.C मोटर की तरह होता है। इसमें स्टेटर को पोलो की पोलैरिटी और रोटर के चुम्बकीय पोलों की पोलैरिटी एक समान होती है, जिससे रोटर में रिपल्सन होता है और रोटर घूमने लग जाता है। इसके बुश स्टेटर के पोलो के समान्तर धरी के साथ लगभग 75° के कोण पर लगे होते हैं। अगर इन्हें 90° पर रखा जाए तो टार्क उत्पन्न नहीं होता है।
ITI फाऊंडरीमैन ट्रेड के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर 2020 ?
ITI मशीनिस्ट ट्रेड परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर
इस पोस्ट में आपको A.C.सिंगल फेज मोटर/ थ्योरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Single Phase A.C. Motors Kya Hai Single Phase Motors Important Question Answers ,Single Phase Motor A.C.सिंगल फेज मोटर Multiple Choice Questions Single Phase Motor Quiz Questions Important Question Answers For Single Art Motors Single Art Motors Practice Tests A.C.सिंगल फेज मोटर सिंगल फेज मोटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.
Leave a Reply