ITI वायरमैन ट्रेड थ्योरी की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है. ताकि आपकी तैयारी सही ढंग हो सके, इसलिए हमने ITI Wireman Electrical One liner Question Answer MCQ इन्हें प्रश्न को आप ध्यान से पढ़ें जो प्रश्न दिए गए हैं वह पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे जा चुके हैं. और आगे आने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है. अगर आपको अन्य आईटी आई ट्रेड की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर प्रीवियस पे पर मिल जाएंगे.
प्रश्न. फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त मोडरेटर है?
उत्तर. भारी जल (Heavy water), ग्रेफाइट, सामान्य जल
प्रश्न. ज्वार तरंगों (tidal waves) पर आधारित भारत का प्रथम प्लाण्ट किस स्थान पर स्थापित होना सम्भावित है?
उत्तर. कच्छ की खाड़ी
प्रश्न. एक अर्धचालक तत्व अपने शुद्ध रूप में एक …………….. अर्धचालक कहलाता है और अपने ‘डोप्ड’ स्वरूप में इसे एक …………. कहा जाता है?
उत्तर. आंतरिक, बाह्य
प्रश्न. अगर किसी ट्रांसफार्मर के द्वितीयक वोल्टेज को एक सी. आर.ओ. में डाला जाता है तो निम्नलिखित में से कौनसा मान स्क्रीन पर दिखाई देगा?
उत्तर. पीक-टू-पीक वोल्टेज
प्रश्न. एक जेनर डायोड का पावर डिसिपेशन:
उत्तर. अधिकतम होता है जब लोड करेंट शून्य होता है
प्रश्न. जब अलग-अलग क्षमताओं वाले दो संधारित्रों को किसी श्रृंखला में जोड़ा जाता है तो छोटे संधारित्र में एकत्रित चार्ज……… होता है?
उत्तर. बड़े संधारित्र के चार्ज के समान
प्रश्न. किस प्लाण्ट में 100 MW क्षमता की एक सिंगल यूनिट नहीं होती है?
उत्तर. डीजल पावर प्लाण्ट
प्रश्न. जब लोहे के पाइप को दीवार के बाहर लकड़ी की गट्टी और सैंडल द्वारा फिक्स किया जाता है, तो वह कहलाती है?
उत्तर. कन्सील्ड वायरिंग
प्रश्न. विद्युतधारा का प्रमुख प्रभाव है?
उत्तर. ऊष्मीय प्रभाव, चुम्बकीय प्रभाव, रासायनिक प्रभाव
प्रश्न. प्रतिरोध की इकाई है?
उत्तर. ओम
प्रश्न, बॉयलर में जल किस दाव पर सप्लाई किया जाता है?
उत्तर. बॉयलर में भाप के दाब से अधिक पर
प्रश्न. ‘Low head’ तथा ‘high discharge’ के लिए उपयुक्त जल टरबाइन है?
उत्तर. काप्लान
प्रश्न. पावर प्लाण्ट्स में सामान्यतः किस प्रकार का कन्डेन्सर प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर. सरफेस टाइप
प्रश्न. विद्युतवाहक बल की इकाई है?
उत्तर. वोल्ट
प्रश्न. फ्यूज का तार मुख्यतः बना होता है?
उत्तर. सीसा तथा टिन से
प्रश्न. इकोनोमाइजर्स का उपयोग .. . को गर्म करने के लिए किया जाता है?
उत्तर. फीड वाटर
प्रश्न. विश्व का प्रथम नाभिकीय प्लाण्ट …… में कमीशन किया गया ?
उत्तर. सोवियत संघ
प्रश्न. एक थर्मल प्लाण्ट की सम्पूर्ण थर्मल दक्षता लगभग … होती है?
उत्तर. 25% 30%
प्रश्न. यदि वोल्टमीटर कोई रीडिंग नहीं देता है, तो उस एप्लायंस में ?
अर्थ काः
उत्तर. कोई दोष नहीं है
प्रश्न. अर्थिग करना कहाँ पर आवश्यक होता है?
उत्तर. ‘इलेक्ट्रिक उपस्करों के सभी मैटेलिक भागों को अर्थिग करना चाहिए
प्रश्न. अर्थिग के दोष की जाँच के लिए कौन सी युक्तियाँ है?
उत्तर. टेस्ट लैम्प द्वारा, वोल्टमीटर द्वारा, मैगर द्वारा
प्रश्न. इन्डक्शन जेनरेटर में एक विशेष पावर के लिए धारा तथा पावर फैक्टर को ……….. के पदों में व्यक्त किया जा सकता है?
उत्तर. इन्डक्शन जेनरेटर के पैरामीटर्स
प्रश्न. किस प्लाण्ट में प्रति मेगावाट स्थिर लागत (capital cost per MW) अधिकतम है?
उत्तर. न्यूक्लियर पावर प्लाण्ट
प्रश्न. किस उपभोक्ता के संस्थान द्वारा पीक लोड प्रदान किया जाता है?
उत्तर. आर्क फरनेस
प्रश्न. ए.सी. को डी.सी. में परिवर्तित करने के लिए कौन सी विधि काम में लाई जाती है?
उत्तर. मोटर जेनरेटर सेट, सिन्क्रोनस कन्वर्टर
प्रश्न. गार्डिंग के कौन से लाभ होते हैं?
उत्तर. मनुष्यों की सुरक्षा (झटके से), झटके से जानवरों की सुरक्षा, लो वोल्टेज के लाइनों के हाई वोल्टेज की लाइन के सम्पर्क में आने से रोकना
प्रश्न. सोल्डरिंग में से किस प्रकार की जाती है?
उत्तर. यह ब्लो लैम्प द्वारा की जाती है
प्रश्न. यदि प्राकृतिक यूरेनियम को फ्यूल की भाँति प्रयुक्त किया जाये तब मोडरेटर ……. होता है?
उत्तर. भारी जल (heavy water)
प्रश्न. दाब युक्त जल रियेक्टर (pressurised water reactors) में ……. प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर. हल्का जल तथा समृद्ध (enriched) यूरेनियम
प्रश्न, इनडक्शन जेनरेटर ……. को सप्लाई करने के अधिक उपयुक्त है?
उत्तर. धारितीय (capacitive) लोड
प्रश्न. सर्किट ब्रेकर का मुख्य कार्य क्या होता है?
उत्तर. इलेक्ट्रिक लाइनों और प्लांट को बहुत जल्दी से सर्किट से कट ऑफ कर देना
प्रश्न. नाभिकीय रिएक्टर उस समय जेनरेशन प्रारम्भ करता है जब:
उत्तर. सेफ्टी रॉड कोर से बाहर निकाली जाती है।
प्रश्न. नाभिकीय रिएक्टर का क्रिटिकल द्रव्यमान (critical mass) ……… पर निर्भर करता है?
उत्तर. प्रयुक्त फ्यूल के समृद्धिकरण (enrichment) पर in, प्रयुक्त मोडरेटर पदार्थ पर
प्रश्न. अर्थ टैस्टर (Earth Tester) का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर. भूमि का प्रतिरोध जाँचने के लिए
प्रश्न. किसी चालक के एक इकाई लम्बे और एक वर्ग इकाई क्रॉस-सेक्शनल क्षेत्रफल के मध्य के प्रतिरोध को क्या कहते है?
उत्तर. प्रतिरोधकता या स्पेसिफिक रेसिस्टेंस
प्रश्न. सोल्डरिंग करते समय कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?
उत्तर. सोल्डरिंग करने से पहले बिट को साफ कर लेना चाहिए
प्रश्न. काप्लान टरबाइन ………. है?
उत्तर. अन्दर की ओर प्रवाह (inward flow), इम्पल्स टरबाइन
प्रश्न. जब बड़े आल्टरनेटर्स की कूलिंग के लिए हाइड्रोजन प्रयुक्त की जाती है तबः
उत्तर. इनसुलेशन का जीवन बढ़ जाता है
प्रश्न. हाइड्रोजन कूलिंग का उपयोग:
उत्तर. कैवल बड़े टवा आल्टरनेटर्स के लिए किया जाता है
प्रश्न. फ्लश स्विच को कहाँ लगाया जाता है?
उत्तर. दीवार के अन्दर
प्रश्न. सीरीज मोटर का प्रयोग ऐसे स्थान पर किया जाता है, जहाँ हर समयः
उत्तर. लोड रहता है
प्रश्न. स्टीम पावर प्लाण्ट में जल का उपयोग …….. में शीतलन (cooling) के लिए किया जाता है?
उत्तर. कन्डेन्सर
प्रश्न. हाइड्रो पावर स्टेशन के थर्मल पावर स्टेशन की तुलना में लाभ है?
उत्तर. उनकी प्रचालन लागत (operating cost) कम होती है
प्रश्न. MHD प्रणाली ……. जेनरेट करती है?
उत्तर. A.C. तथा D.C. दोनों
प्रश्न. शन्ट मोटर की फील्ड वाइंडिंग आरमेचर के …………… क्रम में लगी रहती है?
उत्तर. समानान्तर
प्रश्न. फ्लैक्सिबिल वायर वायरिंग किस प्रकार के तार द्वारा की जाती है?
उत्तर. पी.वी.सी. तार
प्रश्न. कन्ड्यूट पाइप वायरिंग के निम्नलिखित में से कौनसा/से लाभ नहीं है/हैं?
उत्तर. यह अधिक कीमती होती है।
प्रश्न. वह धारा, जो किसी निश्चित समय में अपनी दिशा एवं मान परिवर्तित करती है, उसे कहते है?
उत्तर. ए.सी. धारा
प्रश्न. ट्रांसमिशन लाइन में यदि रिसीविंग सिरे पर लोड अचानक स्विच ऑफ कर दिया जाये तब फेज शिफ्टः
उत्तर. बढ़ जायेगा
प्रश्न. एक गैंग संधारित्र का इंसुलेशन प्रतिरोध ……….. होता है?
उत्तर. 100 ओम
प्रश्न. एक कार्बन माइक्रोफोन के कार्बन कणों का प्रतिरोध ……………. के क्रम में होता है?
उत्तर. 100-200 ओम
प्रश्न. सार्वजनिक संबोधन प्रणाली में इस्तेमाल किए जाने वाले लाउडस्पीकर को एक ………. कहा जाता है?
उत्तर. हॉर्न लाउडस्पीकर
प्रश्न. किस प्लाण्ट की प्रारम्भिक लागत (capital cost) अधिकतम है?
उत्तर. न्यूक्लियर पावर प्लाण्ट
प्रश्न. किस प्लाण्ट का प्रचालन मूल्य (running cost) न्यूनतम है?
उत्तर. हाइड्रोपावर प्लाण्ट
प्रश्न. ए.सी. की पूरी एक साइकिल बनने में, जो समय लगता है, उसे ____ कहते है?
उत्तर. पीरियाडिक टाइम
प्रश्न. ए.सी. के उच्चतम मान और प्रारम्भिक मान के अनुपात को कहते है?
उत्तर. पीक फैक्टर
प्रश्न. किस प्लाण्ट की स्थिर लागत (fixed cost) सबसे अधिक होती है?
उत्तर. हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लाण्ट
प्रश्न. किस प्लाण्ट का प्रचालन मूल्य (operating cost) सबसे अधिक होता है?
उत्तर. डीजल प्लाण्ट
प्रश्न. A.C. ट्रांसमिशन लाइन में लाइन के दोनों सिरों पर फेज वोल्टेज में अन्तर का कारण है?
उत्तर. लाइन का रिएक्टेन्स
प्रश्न. ए.सी. के आर.एम.एस. मान और औसतमान के अनुपात को ………… कहते हैं।
उत्तर. फार्म फैक्टर
प्रश्न. किस माइक्रोफोन में खराब आवृत्ति प्रतिक्रिया होती है?
उत्तर. कार्बन माइक्रोफोन
प्रश्न. एक कारट्रिज पिक-अप में एक. …….. क्रिस्टल और एक नीलमणि सुई है?
उत्तर. सिरेमिक
प्रश्न. एक युक्ति जो एक ध्वनि को विद्युत संकेतों में परिवर्तित करती है और उन्हें एक मैगनेटिक टेप में संचित करती है. कहलाती है?
उत्तर. टेप रिकॉर्डर
प्रश्न. ट्रांसफॉर्मर के किस वाइंडिंग में सप्लाई दी जाती है?
उत्तर. प्राइमरी वाइंडिंग में
प्रश्न. पावर फैक्टर संशोधन के लिए प्रयुक्त उपकरण सदा ……. के समीप स्थापित किया जाता है?
उत्तर. ट्रांसफॉर्मर
प्रश्न. यदि एक सिन्क्रोनस मशीन ‘under excited’ है तब यह सिस्टम से किस प्रकार के ऑपरेशन होने पर पश्चगामी (lagging) VARS लेगी?
उत्तर. सिन्क्रोनस मोटर, सिन्क्रोनस जेनरेटर
प्रश्न. ट्रांसमिशन लाइन में पावर फैक्टर सुधारने के लिए प्रयुक्त उपकरण का सर्वाधिक उपयुक्त स्थान है?
उत्तर. ग्राही सिरा (the receiving end)
प्रश्न. सुरक्षा की दृष्टि से वायरिंग का चयन किन बातों को ध्यान में रखकर करना चाहिए?
उत्तर. अग्नि से दूरी, वायरिंग का मूल्य, यान्त्रिक चोटों से बचाव
प्रश्न. वायरिंग करने के लिए कौन सी आवश्यक सामग्री होती है?
उत्तर. तारें, लकड़ी के पेंच, मीटर बोर्ड
प्रश्न. इलेक्ट्रिक शॉक में से किस अवस्था में हो सकते है?
उत्तर. घरेलू उपकरणों या उपस्करों द्वारा घरों अथवा कार्यालयों में का प्रयुक्त 440 वोल्ट तक की वोल्टता वाले उपस्करों द्वारा
प्रश्न. एक मल्टीमीटर के द्वारा एक अच्छी गुणवत्ता के एस.सी.आर. के एनोड और कैथोड के बीच मापा गया प्रतिरोध होना चाहिए:
उत्तर. अनन्त
प्रश्न. kVAR -?
उत्तर. kW tano
प्रश्न. एक निश्चित शक्ति के लिए किस पावर फैक्टर पर सिस्टम द्वारा ली गयी धारा न्यूनतम होगी?
उत्तर. T
प्रश्न. मरकरी आर्क रैक्टीफायर का पॉवर फैक्टर ट्रांसफॉर्मर के किस फेज पर निर्भर करता है?
उत्तर. द्वितीयक
प्रश्न. डायमैगनेटिक पदार्थ वे हैं, जिनकी परमियाबिलिटी होती है?
उत्तर. एक से कम
प्रश्न. एक धारा वाहक सोलेनॉइड की ध्रुवीयता प्रयोग करके निर्धारित की जा सकती है?
उत्तर. हेलिक्स रूल
प्रश्न. एक रासायनिक पदार्थ जिसका इस्तेमाल एक मैगनेटिक टेप की परत चढ़ाने के लिए किया जाता है?
उत्तर. फेरिक ऑक्साइड
प्रश्न. एक बी और डब्ल्यू टी.वी रिसीवर के लिए विशिष्ट ई.एच. टी. वोल्टेज है?
उत्तर. 18kV
प्रश्न. तस्वीर प्रतिक्रिया को सिक्रोनाइस रखने के लिए प्रसारण और उसके जनन में ‘अभिमुखता अनुपात’ का मान होता है?
उत्तर. 4: 03
प्रश्न. जब किसी कोर में फील्ड-तीव्रता (एच) बढ़ाई जाती है. फ्लक्स-घनत्व (बी):
उत्तर. बढ़ जाता है
प्रश्न. किसी चुम्बकीय पदार्थ के अवशिष्ट चुम्बकत्व को परस्पर संतुलित करने के लिए आवश्यक चुम्बकीय बल की मात्रा को ……… कहा जाता है?
उत्तर. कोअर्सिव बल
प्रश्न. एक आदर्श संधारित्र की बिजली की खपत
उत्तर. शुन्य होती है
प्रश्न. एक विकर्षण प्रकार के एम.आई. मीटर में:
उत्तर. विकर्षण (रिपल्शन) लगाई गई धारा की दिशा पर निर्भर नहीं करता है
प्रश्न. एक इलेक्ट्रोस्टेटिक वोल्टमीटर का कार्यकारी सिद्धान्त है?
उत्तर. एक ही ध्रुवीयता से आवेशित दो पिण्ड एक-दूसरे का प्रतिराधे करते हैं।
प्रश्न. मेगा ओममीटर (मेगर) का मुख्य उपयोग है?
उत्तर. दोषपूर्ण अवरोध का पता लगाना
ITI Wireman Question Answer In Hindi
इस पोस्ट में मैं आपको आईटीआई ITI Wireman Electrical One liner Question Answer MCQ iti electrician objective type questions answer pdf, iti electrician mcq pdf, iti electrician objective type questions answer in English pdf, iti electrician question answer in English, electrical wiring objective questions pdf, electrical wiring questions, and answers pdf, electrical wiring questions answers, basic electrical quiz questions with answers, ITI Wireman Electrical One liner Question Answer MCQ संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए. और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे
Leave a Reply