MCQ सिंगल फेज मोटर थ्योरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF——जो उम्मीदवार ITI की इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रीशियन वायरमैन से आईटी आई कर रहे हैं उनके लिए आज इस पोस्ट में प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे गए थे इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न कंपटीशन परीक्षा DMRC,Railway ,DRDO,Army/ Defence, Navy जैसे एग्जाम में पूछे जाते हैं अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
- कैपेसिटर इन्डक्शन मोटर का पॉवर फैक्टर उच्च होता है।
- कैपेसिटर इन्डक्शन मोटर ब्लोअर, पम्प , वाशिंग मशीन, कम्प्रेसर इत्यादि ।
- सिंगल फेज स्लिप रिंग इन्डक्शन मोटर में रोटरी प्रतिरोधक प्रकार का प्रयोग किया जाता है।
- सिक्रोनस मोटर वैद्युतिक ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा परिवर्तन करने वाली मोटर होती है।
- सिंगल फेज मोटर कभी सैल्फ स्टार्ट नही होती
- स्थायी कैपेसिटर मोटर में 2 से 2.5 माइक्रो फैरड का कपैसिटर का प्रयोग किया जाता है।
- सिक्रोनस मोटर स्वत नही घूमती है।
- छादित ध्रुव मोटर का उपयोग विद्युत घडी,छोटे आकार के खिलोने,हेयर ड्रायर, छोटे पंखे,वाटर कूलर की वाटर पम्प मोटर रेडियोग्राम,टेप रिकॉर्डर, शेविगं मशीन आदि मे करते है।
- कैपेसिटर स्टार्ट रन कपैसिटर मोटर प्रारम्भिक टॉर्क रनिंग टॉर्क तीन गुणा होता है।
- स्टेटर को ए.सी व रोटर डी.सी को से जोड जाता
- स्टेटर को विफेज सप्लाई से रोटेटिग मैग्नेट फिल्ड से जोड दिया जाता है।
- यूनिवर्सल का उपयोग रेलवे इंजनो,सिलाई मशीन,वैद्युतिक ड्रिल मशीन मिक्सर ग्राइण्डर सिनेमा प्रोजेक्टर,वैक्यूम क्लिनर आदि मे किया जाता है।
- यूनिवर्सल मोटर को AC सिरीज मोटर भी कहते
- रिपल्शन मोटर का उपयोग मशीन टूल्स में किया जाता है।
रिपल्शन मोटर प्रारम्भिक टॉर्क उच्च , निम्न विद्युत धारा वाली मोटर होती है।
- छादित ध्रुव मोटरे 38 से 125 W तक की बनाई जाती हैं
- सिक्रोनस मोटर का स्टार्टिग टॉक शून्य होता है।
- शेडेड पोल मोटर की दक्षता 6 से 35 प्रतिशत होती
- सिक्रोनस मोटर में रोटर डी.सी को से जोड जाता है। जिसे एक्साइटर कहते है।
- यूनिवर्सल मोटर को AC व DC दोनो द्वारा चलाया जा सकता है।
- छादित ध्रुव मोटर मे सैलिएन्ट पोल शैडेड पोल की तुलना मे 3 गुना बड़े होते है।
- सिक्रोनस मोटर का प्रयोग पॉवर फैक्टर को सुधार के लिए किया जाता है।
- कैपेसिटर स्टार्ट मोटर में 60 से 120 माइक्रो फैरड कपैसिटर का प्रयोग किया जाता है।
- सिंगल फेज स्लिप रिंग इन्डक्शन मोटर में घूर्णन दिशा परिवर्तन सम्भव नही है।
- सिंगल मोटर का घूर्णन गति परिवर्तन के लिए रनिंग व स्टार्टिग बाइन्डिंग के एक सिरो को परिवर्तन कर दिया जाता है।
- यूनिवर्सल DC श्रेणी मोटर का सुधार किया हुआ मोटर है।
- सिंगल फेज में प्रत्येक फेज के बीच 90 डिग्री का अन्तर होता है।
- कैपेसिटर स्टार्ट रन कपैसिटर मोटर का प्रयोग रेफीजरेजर,एयर कडीन्सर, कम्प्रेसर आदि में प्रयोग किया जाता है।
- मशीनो की सुरक्षा के लिए वृद्धि करने के लिए डी.ओ.ए. स्टार्टर का प्रयोग किया जाता है।
ट्रांसफार्मर question answer in Hindi MCQ
आज इस पोस्ट में मोटर वाइंडिंग इन हिंदी पीडीएफ,सिंगल फेज मोटर कनेक्शन,सिंगल फेज मोटर प्राइस, MCQ सिंगल फेज मोटर सिंगल फेज 3 एचपी मोटर,सिंगल फेज ट्रांसफार्मर इन हिंदी,3 चरण प्रेरण मोटर सवाल और जवाब हिंदी में पीडीएफ,सिंगल फेज मोटर स्टार्टर,डी.सी हिंदी में मोटर उद्देश्य सवालों के जवाब,संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए.
Leave a Reply