राजस्थान में हर साल हर विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकलती है. और उन परीक्षाओं में राजस्थान के सामान्य ज्ञान के बारे में पूछा जाता है .इसीलिए आज इस पोस्ट राजस्थान की हस्तकला के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जो राजस्थान में होने वाली परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
प्रश्न. राजस्थान में दरियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन सा है?
उत्तर. टांकला-सालावास
प्रश्न. सोफ्ट स्टोन को तराश कर बनाने वाले कलात्मक खिलौनों अर्थात् रमकडा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर. गलिया कोट
प्रश्न. ऊँट की खाल पर स्वर्णिम नक्काशी की कला कहलाती है?
उत्तर. उस्त कला
प्रश्न. राज्य में लकड़ी के कलात्मक फर्नीचर के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है?
उत्तर. शेखावाटी
प्रश्न. राज्य में काष्ठ कला की दृष्टि से देश प्रसिद्ध स्थान है?
उत्तर. बस्सी
प्रश्न. मसूरिया साड़ी को किस जिले से सम्बन्धित किया जाता है?
उत्तर. कोटा
प्रश्न. राज्य में चमड़े से बनी कलात्मक वस्तुओं के निर्माण हेतु प्रसिद्ध स्थल है?
उत्तर. जालौर,नागौर,अजमेर
प्रश्न. बीकानेर के लहरिये व माण्डे प्रसिद्ध है तो सांगानेर के?
उत्तर. सांगानेरी प्रिंट
प्रश्न. राज्य में मसूरिया के लिए प्रसिद्ध स्थान है?
उत्तर. मांगरोल
प्रश्न. बाड़मेरी प्रिंट को किस दूसरे नाम से जाना जाता है?
उत्तर. अजरक
प्रश्न. राजस्थान में किस राजघराने ने मीनाकारी को प्रोत्साहित किया?
उत्तर. जयपुर
प्रश्न. राज्य में सूत और सिल्क के डोरिया के लिए प्रसिद्ध स्थान है?
उत्तर. कैथून
प्रश्न. राज्य में चाँदी के काम के लिए प्रसिद्ध स्थान है?
उत्तर. जयपुर-अलवर
प्रश्न. काँच पर सोने का सूक्ष्म चित्रांकन है?
उत्तर. थेवा कला
प्रश्न. काँच का सुनहरी काम कहाँ होता है?
उत्तर. प्रताप गढ़ और उदयपुर में
प्रश्न. किस विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिल्पी पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं?
उत्तर. कपड़ा मन्त्रालय
प्रश्न. राज्य में लाख की चूड़ियों का निर्माण कहाँ होता है?
उत्तर. जयपुर ,हिण्डौन, करौली
प्रश्न. मीनाकारी की सर्वोत्कृष्ट कृतियाँ कहाँ तैयार की जाती हैं?
उत्तर. जयपुर
प्रश्न. राज्य में शिल्प ग्राम स्थित है?
उत्तर. उदयपुर जोधपुर में
प्रश्न. राज्य में टेरीकोट खादी के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?
उत्तर. मांगरोल
प्रश्न. जोधपुर की जूतियाँ प्रसिद्ध हैं तो प्रतापगढ़ की?
उत्तर. थेवा कला
प्रश्न. राज्य में तूड़िया हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध जिला है?
उत्तर. धौलपुर
प्रश्न. निम्न में से वस्त्र चित्रण की कलमकारी कला का उदाहरण है?
उत्तर. फड़,पिछवाइयाँ
प्रश्न. पीतल पर मीनाकारी प्रसिद्ध है?
उत्तर. जयपुर-अलवर
प्रश्न. राजस्थान में प्रस्तर मूर्ति के लिए कौनसा जिला जाना जाता है?
उत्तर. जयपुर
प्रश्न. राजस्थान के किस राजवाड़े ने ब्लू पॉटरी को प्रश्नय दिया?
उत्तर. जयपुर
प्रश्न. प्रसिद्ध मीनाकारी थेवा कला का सम्बन्ध है?
उत्तर. प्रताप गढ़ से
प्रश्न. राज्य में दाबू प्रिण्ट के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन सा है?
उत्तर. आकोला
प्रश्न. राज्य में राजसिको की सहायता से वुड़ सीजनिंग प्लाण्ट कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर. बोरनाडा
प्रश्न. राज्य में सोना चाँदी और ताँबें पर मीना का कार्य कहाँ किया जाता है?
उत्तर. जयपुर
प्रश्न. राज्य में फूलदानों प्लेटों और मटकों के लिए कौन सी पॉटरी विख्यात हुई है?
उत्तर. ब्लैक पॉटरी
प्रश्न. ब्लू पॉटरी हस्तकला में किस व्यक्ति को पदम श्री से सम्मानित किया गया है?
उत्तर. कृपाल सिंह शेखावत
प्रश्न. कावड़ कला का सम्बन्ध किससे है?
उत्तर. काष्ठ चित्रण
प्रश्न. पीतल पर मीनाकारी की कला का सम्बन्ध है?
उत्तर. जयपुर एवं अलवर से
प्रश्न. राजस्थान में ब्लू पॉटरी का प्रसिद्ध केन्द्र है?
उत्तर. जयपुर
प्रश्न. राज्य में मिट्टी की मूर्तियाँ बनाने की हस्तकला का प्रमुख केन्द्र है?
उत्तर. मोलेला
प्रश्न. राज्य में लहरिया और पोमचा प्रसिद्ध है?
उत्तर. जयपुर का
प्रश्न. राजस्थान में हस्त शिल्प डिजाइन एवं विकास केन्द्र कहाँ पर स्थित है?
उत्तर. जयपुर
प्रश्न. राज्य में पिछवाइयाँ कहां की प्रसिद्ध हैं?
उत्तर. नाथद्वारा
प्रश्न. पीतल के बर्तनों पर मुरादाबादी काम राज्य में कहाँ किया जाता है?
उत्तर. जयपुर
प्रश्न. काली हरी और लाल धारियों की चूड़ियाँ बड़े पैमाने पर बनाई जाती हैं?
उत्तर. जोधपुर
प्रश्न. तलवारें कहाँ की बनी हुई प्रसिद्ध हैं?
उत्तर. सिरोही
राजस्थान का उद्योग एवं औद्योगिक विकास के प्रश्न उत्तर MCQ
आज इस पोस्ट में राजस्थान की हस्तकला PDF,राजस्थान की लोक कला व हस्तकला Question,हाथी दांत की चूड़ियां कहां की प्रसिद्ध है, तारकशी कला राजस्थान,संज्ञा के महत्वपूर्ण प्रश्न,हस्तकला का वर्गीकरण,राजस्थान के दुर्गों के महत्वपूर्ण प्रश्न,राजस्थान में हस्तकला की समृद्ध परंपरा, संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए.
Leave a Reply