राजस्थान नृत्य – मेले – त्यौहार प्रश्न उत्तर in Hindi MCQ
राजस्थान के त्योहार और मेले Question Answer राजस्थान के प्रमुख मेले और त्यौहार Quiz राजस्थान के मेले और त्यौहार PDF राजस्थान की हस्तकला से संबंधित प्रश्न राजस्थान के लोक नृत्य से संबंधित प्रश्न जो उम्मीदवार राजस्थान GK की तैयारी कर रहे हैं उन्हें राजस्थान सामान्य ज्ञान जानकारी होना बहुत जरूरी है. क्योंकि राजस्थान नृत्य – मेले – त्यौहार प्रश्न उत्तर in Hindi MCQ पूछे जाते हैं,इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें,
प्रश्न. मीराबाई का मन्दिर किस स्थान पर है
उत्तर. मेड़ता सिटी
प्रश्न. निम्न में से कौन सा पशु मेला उसके आयोजन स्थल से सुमेलित नहीं है?
उत्तर. मल्लीनाथ पशु मेला-मेड़ता सिटी
प्रश्न. लोकनृत्य में किस जन जाति का सर्वाधिक योगदान है?
उत्तर. मीणा .
प्रश्न. फड नृत्य में कितने व्यक्ति होते हैं?
उत्तर. 42
प्रश्न. पणिहारी नृत्य किस प्रदेश का आकर्षण है?
उत्तर. राजस्थान
प्रश्न. राज्य का एकमात्र विभीषण मन्दिर किस स्थान पर है?
उत्तर. कैथून
प्रश्न. नीलकण्ठ महादेव का मन्दिर किस स्थान पर है?
उत्तर. अलवर
प्रश्न. राणी सती का मेला कहाँ लगता है?
उत्तर. झुंझुनूंक
प्रश्न. राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला है?
उत्तर. वीर तेजाजी मेला
प्रश्न. शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है?
उत्तर. गींदड़
प्रश्न. अलाउद्दीन की मस्जिद किस स्थान पर है?
उत्तर. जालौर
प्रश्न. गोगाजी का मेला कहां लगता है?
उत्तर. गोगामेडी में
प्रश्न. रणकपुर के मन्दिर का निर्माता था?
उत्तर. धन्ना सेठ
प्रश्न. निम्न में से कौन प्रसिद्ध मांड गायिका है?
उत्तर. अल्लाह जिल्हाई बाई
प्रश्न. प्रसिद्ध राजस्थानी लोक नर्तकी गुलाबो का सम्बन्ध है?
उत्तर. घुरला नृत्य
प्रश्न. दिलवाड़ा मन्दिर राजस्थान के किस जिले में है?
उत्तर. सिरोही
प्रश्न. यदि गींदड़ नृत्य शेखावाटी की विशेषता है तो बम नृत्य?
उत्तर. अलवर-भरतपुर का
प्रश्न. कुआँ खोदने से पहले किस देवता की स्थापना की जाती है?
उत्तर. जल देवता
प्रश्न. नोहर तहसील हनुमानगढ़ में कौन सा प्रसिद्ध मेला लगता है?
उत्तर. गोगाजी का मेला
प्रश्न. केशरिया नाथ जी का मेला चैत्र बदी अष्टमी को कहाँ पर लगता है?
उत्तर. मेवाड़ में धुलेव गाँव
प्रश्न. छिद्र युक्त मटके जिनमें दीपक जलते हैं. किस नृत्य की विशेषता है?
उत्तर. घुड़ला
प्रश्न. माता कुंडालिनी का मेला बैसाख सुदी पूर्णिमा को लगता है?
उत्तर. राश्मी
प्रश्न. गुलाबो किस क्षेत्र में विख्यात है?
उत्तर. लोक नृत्य
प्रश्न. परबतसर नागौर का पशु मेला कहलाता है?
उत्तर. तेजाजी पशु मेला
प्रश्न. दिलवाड़ा में आदिनाथ मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर. विमलशाह
प्रश्न. सास-बहु का मन्दिर स्थित है?
उत्तर. नागदा में
प्रश्न. बाणमाता कुल देवी की आराधना होती है?
उत्तर. मेवाड़ में
प्रश्न. अग्नि नृत्य का सम्बन्ध है?
उत्तर. जसनाथ सम्प्रदाय का,
प्रश्न. ज्योतिलिंग घुस्मेश्वर का मेला लगता है?
उत्तर. शिवाड़
प्रश्न. गणगौर पर राजस्थान की स्त्रियाँ नृत्य करती हैं?
उत्तर. घूमर
प्रश्न. घूघरे मेले का आयोजन आदि वासी किस माह में करते थे?
उत्तर. पौष
प्रश्न. प्रसिद्ध आदि वासी मेला वणेश्वर किस जिले में आयोजित होता है?
उत्तर. डूंगरपुर
प्रश्न. राजस्थान का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्यौहार मित्र के किस त्यौहार से बहुत समान है?
उत्तर. गणगौर
प्रश्न. नृत्य की कत्थक शैली का आदिम घराना कौनसा है?
उत्तर. जयपुर
प्रश्न. तेरहताली नृत्य किया जाता है?
उत्तर. रामदेवजी के मेले पर
प्रश्न. प्रसिद्ध कैला देवी मेला कहाँ आयोजित होता है?
उत्तर. करौली
प्रश्न. राजस्थान में यम नृत्य कहाँ से है?
उत्तर. भरतपुर
प्रश्न. एकलिंग मन्दिर, कैलाशपुरी में है यह किस जिले में स्थित है?
उत्तर. उदयपुर
प्रश्न. किस नृत्य में स्त्रियाँ पुरुषों को कोड़ों से पीटती हैं?
उत्तर. नेजा नृत्य में
प्रश्न. किस आदिवासी जाति के लोग मेलों में अपना जीवन साथी चुनते हैं?
उत्तर. सहरिया
प्रश्न. अग्नि नृत्य का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से है?
उत्तर. जसनाथी
प्रश्न. पोकरण के पास रामदेवरा में कौन सा मेला भरता है?
उत्तर. रामदेवजी का मेला
प्रश्न. राजस्थान में रूणेजा के मेले की वह विशेषता जो सुखी समाज के लिए आवश्यक है?
उत्तर. साम्प्रदायिक सद्भाव
प्रश्न. भीलों में विवाह के समय लड़के के पक्ष की ओर से लड़की को दी जाने वाली रकम?
उत्तर. दापा
प्रश्न. राजस्थान में द्वारकाधीश मन्दिर के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर. कांकरोली
प्रश्न. आदिवासी संस्कृति में लोकायी क्या है?
उत्तर. मृत्यु भोज
प्रश्न. फाल्गुनी नृत्य बमरसिया किया जाता है?
उत्तर. फसल आने की खुशी से
प्रश्न. मुसलमानों का भारत में सबसे बड़ा मेला है?
उत्तर. उर्स
प्रश्न. निम्न में से कौन सा भीलों का नृत्य नहीं है?
उत्तर. कच्छी घोड़ी
प्रश्न. यदि मारवाड़ का नृत्य डांडिया है तो जालौर का नृत्य है?
उत्तर. ढोल नृत्य
प्रश्न. ब्यावर बादशाह मेले के लिए प्रसिद्ध है तो बूंदी?
उत्तर. कजली तीज के मेले हेतु
प्रश्न. दिलवाडा मन्दिर किस धर्म के अनुयायियों का धार्मिक स्थल है?
उत्तर. जैनियों का
प्रश्न. राजस्थान का तिमणिया नामक आभूषण शरीर के किस अंग में पहना जाता है?
उत्तर. गले में
प्रश्न. गरबा नृत्य कहाँ किया जाता है?
उत्तर. सिरोही क्षेत्र में
प्रश्न. राज्य में विदेशी पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करने वाला मेला कहाँ लगता है?
उत्तर. पुष्कर
प्रश्न. हाडौती क्षेत्र में अत्यन्त उमंग व उत्साह से मनाया जाने वाला त्यौहार है?
उत्तर. दशहरा
प्रश्न. निम्न में से कौन सा कालबेलियों का नृत्य है?
उत्तर. शंकरिया , पणिहारी ,बागड़िया
प्रश्न. राजस्थान में भीलों का कुम्भ-मेला कहलाता है?
उत्तर. वेणेश्वर शिव मेला
प्रश्न. राजस्थान की कला, साहित्य एवं संस्कृति में सर्वाधिक योगदान किस जाति का कहलाती है?
उत्तर. राजपूतों का
प्रश्न. निम्न में से ऐसा कौन सा नृत्य है, जिसमें केवल पुरुष ही भाग लेते है?
उत्तर. गैर
प्रश्न. बार बीज मेले का आयोजन आदि वासी कब करते थे?
उत्तर. दीवाली के 1 माह बाद
प्रश्न. गैर नृत्य का सम्बन्ध जिस जाति से है?
उत्तर. भील
प्रश्न. राजस्थान के प्रख्यात लच्छीराम का सम्बन्ध है?
उत्तर. नृत्य से
प्रश्न. मारवाड़ क्षेत्र में शीतलाष्टमी के दिन मनाये जाने वाले त्यौहार का नाम है?
उत्तर. घुड़ला .
प्रश्न. निम्न नृत्यों में से कौन सा नृत्य राजस्थान से सम्बन्धित नहीं है?
उत्तर. गरबा
प्रश्न. ओसियां जोधपुर में अवशेष पाये गये हैं?
उत्तर. 100 के ऊपर जैन व ब्राह्मण मन्दिरों के
प्रश्न. नृत्य कला के विकास में किस जनजाति का विशेष योगदान रहा है?
उत्तर. भीलों का
प्रश्न. दौसा-सवाई माधोपुर क्षेत्र में कौनसा ख्याल प्रसिद्ध है?
उत्तर. हेला
प्रश्न. जयपुर घराने के प्रथम प्रवर्तक थे?
उत्तर. भानू जी
प्रश्न. कपिल मुनि का मेला कहाँ लगता है?
उत्तर. कोलायत
प्रश्न. नृत्य नाटक सूरदास एवं शंकरिया किस पेशेवर जाति से सम्बन्ध रखते हैं?
उत्तर. भवाई
प्रश्न. चरी नृत्य है?
उत्तर. गूजरों का
प्रश्न. राजस्थान में पत्थर मार होली के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर. बाड़मेर
प्रश्न. वह कौन सा मेला है जिस पर भारत सरकार ने मार्च, 1988 में रोक लगादी थी?
उत्तर. राणी सती का मेला
प्रश्न. पातर का कार्य था?
उत्तर. गीत एवं नृत्य द्वारा रिझाना
प्रश्न. राजस्थान में लट्ठमार होली मनायी जाती है?
उत्तर. महावीर जी
प्रश्न. उस लोक नृत्य का नाम बताइए जिसमें नर्तक अपने सिर पर दो मटके रखकर शीशे के ऊपरनंगी तलवार पर नृत्य करता है?
उत्तर. भवई नृत्य
प्रश्न. सुचित्रा माता का प्राचीन सूर्य मन्दिर स्थित है?
उत्तर. ओसियां
प्रश्न. बमरसिया नृत्य का प्रमुख वाद्य होता है?
उत्तर. बम
प्रश्न. मांगलिक अवसरों पर किया जाने वाला नृत्य है?
उत्तर. घूमर
प्रश्न. राजस्थान के लोग देवता मल्लीनाथ जी का मुख्य मन्दिर है?
उत्तर. तिलवाड़ा
राजस्थान पर्यटन स्थल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ
आज इस पोस्ट में राजस्थान के मेले और त्यौहार PDF,राजस्थान के त्योहार और मेले Question Answer,राजस्थान नृत्य – मेले – त्यौहार राजस्थान के प्रमुख मेले Trick,राजस्थान के त्यौहार,राजस्थान के त्यौहार ट्रिक,राजस्थान के प्रमुख पर्व और त्यौहार पर निबंध,राजस्थान का मुख्य त्यौहार कौन सा है,राजस्थान के प्रमुख मेले निबंध,संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए.
Leave a Reply