Rajasthan Sahkarita Andolan GK प्रश्न उत्तर mcq
जो उम्मीदवार राजस्थान GK की तैयारी कर रहे हैं उन्हें राजस्थान सामान्य ज्ञान जानकारी होना बहुत जरूरी है. क्योंकि Rajasthan Sahkarita Andolan GK प्रश्न उत्तर mcq पूछे जाते हैं,इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
प्रश्न. प्राथमिक भूमि विकास बैंकों के माध्यम से कृषकों को दीर्घकालीन ऋण सुविधा प्रदान करने वाला बैंक है?
उत्तर. राजफैड
प्रश्न. प्रदेश में दीर्घकालीन सहकारी कृषि साख संस्थाओं का ढांचा है?
उत्तर. त्रि-स्तरीय
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक कृषकों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराता है?
उत्तर. केन्द्रीय सहकारी बैंक
प्रश्न. भूमि विकास बैंक ऋण देता है?
उत्तर. कृषकों को
प्रश्न. सहकारी साख समितियों का ढाँचा है?
उत्तर. त्रि-स्तरीय
प्रश्न. राज्य में वर्तमान में कितने केन्द्रीय सहकारी बैंक कार्यरत है?
उत्तर. 26
प्रश्न. राज्य में नया सहकारी अधिनियम कब से लागू किया गया?
उत्तर. 2 अक्टूबर, 1964
प्रश्न. राज्य में सहकारी कताई मिलों का संचालन कौन करता है?
उत्तर. तिलम् संघ
प्रश्न. सहकारी क्षेत्र में कपास परिसर की स्थापना कहाँ की गई है?
उत्तर. भीलवाड़ा
प्रश्न. प्रदेश में कृषकों को कृषि सामग्री तथा उपभोक्ता सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा कृषि उपज के उचित मूल्य दिलवाने जैसे दोहरे कार्य सम्पन्न करने वाली संस्थान कौनसी है?
उत्तर. केन्द्रीय सहकारी बैंक
प्रश्न. उचित मूल्य दिलवाने जैसे दोहरे कार्य सम्पन्न करने वाली संस्थान कौनसी है?
उत्तर. केन्द्रीय सहकारी बैंक
प्रश्न. राजस्थान में सहकारिता कार्य के आरम्भ होने का वर्ष है?
उत्तर. 1904
प्रश्न. कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एकमात्र संस्था है?
उत्तर. नाबार्ड
34. सहकारिता के झण्डे में कितनी पट्टियाँ है?
उत्तर. 7
प्रश्न. राजस्थान राज्य सहकारी संघ की स्थापना की गयी?
उत्तर. 1957
प्रश्न. राज्य में 188 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों की शीर्ष संस्था है?
उत्तर. राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ
प्रश्न. राजस संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उत्तर. उदयपुर
प्रश्न. राजस्थान राज्य सहकारी बैंक अपने वित्तीय संसाधनों की पूर्ति करता है?
उत्तर. हिस्सेदारों से हिस्सा राशि प्राप्त करके
प्रश्न. राजस्थान राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन का प्रधान कार्यालय कहाँ है?
उत्तर. जयपुर
प्रश्न. राज्य में सहकारी ऋण सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है?
उत्तर. सहकारी बैंक द्वारा,भूमि विकास बैंक द्वारा, शहरी सहकारी बैंक द्वारा
प्रश्न. राज्य में चायनीज हैचरी के द्वारा सर्वप्रथम मत्स्य बीज का उत्पादन कहाँ किया गया?
उत्तर. जयसमन्द
प्रश्न. राज्य स्तर पर किसानों के उपज की बिक्री की व्यवस्था किस संस्था द्वारा की जाती है?
उत्तर. केन्द्रीय सहकारी बैंक
प्रश्न. सहकारी तन्त्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है?
उत्तर. केशोरायपाटन में
प्रश्न. राजस्थान में सबसे पहले सहकारी समिति की स्थापना कब और कहाँ की गई?
उत्तर. 1895-सांगानेर
प्रश्न. राजस्थान में पहली बार सहकारी समिति विधेयक कब पारित किया गया?
उत्तर. 1956
प्रश्न. राजस्थान में सहकारिता आन्दोलन 1904 में सर्व प्रथम प्रारम्भ हुआ?
उत्तर. जयपुर एवं जोधपुर में
प्रश्न. राजस्थान सहकारी कताई मिल लिमिटेड गुलाबपुरा सन् 1965 में किस जिले में स्थापित हुई थी?
उत्तर. भीलवाड़ा
प्रश्न. राजस्थान में प्रत्येक जिले में सहकारी बैंक का नाम है?
उत्तर. नाबार्ड
प्रश्न. श्री केशोरायपाटन सहकारी शुगर मिल्स लिमिटेड बूंदी जिला की स्थापना सहकारी क्षेत्र में कब हुई थी?
उत्तर. सन् 1965
प्रश्न. सहकारी कीटनाशक दवा निर्माण संयन्त्र और पशु आहार संयन्त्र कहाँ पर स्थित है?
उत्तर. अनूपगढ़-गंगानगर
प्रश्न. राज्य सहकारी साख ढाँचे में जिला स्तर पर कार्य करने वाली संस्था कौनसी है?
उत्तर. नाबार्ड
प्रश्न. राजस संघ द्वारा संचालित मत्स्य बीज फार्म है?
उत्तर. टामटिया-सोम कागदर
प्रश्न. सहकारी शीत भण्डार वाले दो जिले है?
उत्तर. जयपुर-अलवर
प्रश्न. स्पिन फैड का सम्बन्ध है?
उत्तर. कपास से
प्रश्न. कौन सी संस्था सीधे कृषकों को साख व ऋण देने का कार्य करती है?
उत्तर. आर.बी.आई.
प्रश्न. राजस्थान राज्य सहकारी संघ की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर. दिसम्बर, 1954
प्रश्न. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड का क्षेत्रीय कार्यालय राज्य में कहाँ पर स्थित है?
उत्तर. जयपुर
प्रश्न. राजस्थान राज्य सहकारी बैंक का मुख्य कार्य है?
उत्तर. दीर्घकालीन ऋण देना।
प्रश्न. जन जाति उपयोजना क्षेत्र में आदिवासियों को ऋण, रोजगार एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था करने वाली शीर्ष संस्था कौन सी है?
उत्तर. राजस संघ
प्रश्न. विश्व बैंक की सहायता से किन दो स्थानों पर सहकारी तेल मिलों की स्थापना की गई है?
उत्तर. बीकानेर-कोटा
प्रश्न. राजस्थान में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम है?
उत्तर. केन्द्रीय सहकारी बैंक
प्रश्न. निम्न में कौन सा उद्योग सहकारी क्षेत्र में स्थित नहीं है?
उत्तर. मार्डन बेकरीज इंडिया लिमिटेड-जयपुर
प्रश्न. राजफैड द्वारा संचालित ईसबगोल संयन्त्र कहाँ पर स्थित है?
उत्तर. अन्ता
राजस्थान का उद्योग एवं औद्योगिक विकास के प्रश्न उत्तर MCQ
आज इस पोस्ट में sahkarita vibhag rajasthan,rajasthan rajya khan khanij limited ki sthapna kis varsh hui,Rajasthan Sahkarita Andolan GK Rajasthan mein audyogik Vikas ka Karya karne wali Sanstha hai,संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए.
Leave a Reply