Refrigeration Shop में काम करते समय क्या-क्या सावधनियां रखनी चाहिए? सबसे अच्छा फ्रिज कौन सा है फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं फ्रिज कौन सा लेना चाहिए फ्रिज का तापमान कैसे सेट करें फ्रिज में सब्जी कैसे रखनी चाहिए फ्रिज खरीदने का शुभ मुहूर्त LG फ्रिज रेट फ्रिज में कौन कौन सी सब्जी नहीं रखनी चाहिए.
1. यदि कोई भी रैफ्रीजिरेशन मशीन चलते समय अधिक आवाज़ करे तो उसे तुरन्त बन्द कर देना चाहिए।
2. गैस सिलेंडर गैस निश्चित मात्रा में ही भरनी चाहिए अन्यथ अधिक प्रेशर से सिलेंडर भी फट सकता है।
3. खतरे वाले स्थान पर हमेशा “Danger” का बोर्ड लगाना चाहिए।
4. आपातकाल के लिए प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स (First Aid Box) होना चाहिए।
5. यदि वर्कशॉप में कार्य को खोल रखा है और आपको इधर-उधर जाना पड़ रहा हो तो वहां पर ‘इसे न छेड़े’ Do Not Touch का बोर्ड अवश्य लगाएं।
6. रेफ्रीजिरेशन मशीन के अंदरूनी पार्टी को Acid के घोल से नहीं धोना चाहिए।
7. प्रत्येक कार्य को करने से पहले प्रयोग किए जाने वाले टूल की अच्छी तरह जांच कर लेनी चाहिए।
8. कभी भी बिजली की तारें नंगी न रखें, हमेशा उनमें टेप लगाकर रखनी चाहिए।
9. वर्कशाप में हमेशा अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguisher) लगे होने चाहिएं।
10. जब आप काम कर रहे हों तो आपका ध्यान काम की तरफ ही होना चाहिए।
11. रेफ्रीजिरेशन मशीन में गैस भरते समय उसकी लीकेज Leakage व प्रवाह Flow को लाइन वाल्व और प्रेशर गेज से चेक कर लेना चाहिए।
12. जहां तक हो सके मशीनों के घूमते हुए भागों में गार्ड लगाकर रखने चाहिए।
13. विस्फोटक पदार्थ यदि पास हो तो वहां पर वेल्डिंग या ग्रेडिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि इनके स्पार्क से आग लग सकती|
14. प्रत्येक रैफ्रीजिरेशन मशीन में सुरक्षात्मक साधन लगे होने चाहिए अन्यथ मशीन से छेड़छाड़ न करें।
15. कार्य के अनुसार औजारों का चुनाव करना चाहिए।
16. किसी भी मशीन या उपकरण की पहले पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए तभी उसे प्रयोग करना चाहिए।
17. कभी बन्द कमरे में गैस को भरना या उसे निकालना नहीं चाहिए।
अगर आप के कुछ भी सवाल हैं, Which is the best fridge, should the fridge be closed or not, which fridge should be taken, how to set the temperature of the fridge, how to keep vegetables in the fridge, auspicious time to buy a fridge, which vegetable should not be kept in the fridge Refrigeration Shop में काम करते समय क्या-क्या सावधनियां
Leave a Reply